कानपुर देहात: डीएम ने सरकारी योजनाओं का किया निरीक्षण

 


जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सालय डींघ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुखरायां, निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम दौलतपुर, भोगीसागर तालाब, आईटीआई पुखरायां का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दुरस्त करने हेतु दिये निर्देश।



निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम दौलतपुर के निर्माण कार्य में धीमी गती पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था पर जताई नाराजगी

जिलाधिकारी ने भोगीसागर तालाब का सौन्दरीकरण किये जाने हेतु कार्यदायी संस्था को दिये निर्देश


आईटीआई परिसर पुखरायां में गन्दगी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक आईटीआई व कार्यदायी संस्था को लगाई फटकार



 लक्ष्य निर्धारित करके, निरंतर प्रयास से सफलता अवश्य मिलेगी: जिलाधिकारी

 


जिलाधिकारी नेहा जैन ने भोगनीपुर तहसील  अंतर्गत स्थिति विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्बन्धित केन्द्रों में व्याप्त व्यवस्थाओं को देखा और कमी पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों को दुरस्त करने के निर्देश भी जारी किये। 


इसी क्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन ने राजकीय पशु चिकित्सालय डींघ का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान गौधारकों की संख्या, सीमेन की स्थिति, ‘‘मिशन मिलियन सेक्स‘‘ के अंतर्गत किए गए गर्भाधान आदि के संबंध में जानकारी लिया। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के सम्मुख जर्जर भवन के ध्वस्तीकरण व पशु चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध सुविधाओं के व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा चिकित्सालय द्वारा प्राप्त सभी सुविधाओं को बोर्ड में अंकित कराकर चस्पा किया जाए, जिससे कि लोगों को जानकारी मिल सके।


जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरायां का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने क्षय रोग कक्ष, रैन बसेरा, आयुष्मान वार्ड, टेली मेडिसिन कक्ष, आयुष्मान कार्ड निर्माण सेंटर, कैंटीन, ऑपरेशन कक्ष, महिला व पुरुष वार्ड, ब्लड संग्रहण कक्ष, टीकाकरण कक्ष, पैथोलॉजी तथा दंत चिकित्सा कक्ष आदि का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान ज्यादातर व्यवस्थाएं जिलाधिकारी को दुरुस्त मिली, जिलाधिकारी ने अस्पताल में साफ सफाई कराने, पान मसाला खाने वालों का रजिस्टर बनाने, वाहनों हेतु पार्किंग बनाने, प्रत्येक कक्ष में प्रकाश व्यवस्था हेतु ट्यूबलाइट लगाए जाने आदि के निर्देश दिए। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने भोगनीपुर में स्थित निर्माणीन मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने उपस्थित कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा भोगनीपुर में स्थित भोगीसागर तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भोगीसागर तालाब में सौन्दरीकरण किये जाने, पार्किंग की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट लगाये जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये। तदोपरान्त जिलाधिकारी ने आईटीआई पुखरायां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आईटीआई में चल रहे नवीनीकरण का जायजा लिया, जिसमें जिलाधिकारी को विभिन्न कक्षों में गन्दगी पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल व आईटीआई प्रधानाध्यापक को सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दस दिवस के अन्दर दुरस्त कराने के निर्देश दिये। इसके पश्चात आईटीआई परिसर में ही चल रही मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अभ्यर्थियों को तैयारी से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा किया कये। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य निर्धारित करके निरंतर प्रयास से सफलता अवश्य मिलेगी। 

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके सिंह, उप जिलाधिकारी भोगनीपुर, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अनूप सचान, अन्य चिकित्साकरण व भारी संख्या में मरीज आदि उपस्थित।



कानपुर देहात से कुलदीप कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments