एमए की छात्रा ने घरेलू विवाद में खुद को मारी गोली

 एमए की छात्रा ने घरेलू विवाद में खुद को मारी गोली।

चचेरी दादी से कूड़ा डालने को लेकर   हुआ था विवाद



शाहजहांपुर। युवती ने घरेलू विवाद में खुद को गोली मार ली। गोली लगने से घायल युवती को पुलिस ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फॉरेसिंक लैब टीम ने भी घटना स्थल पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के नुसरतपुर उर्फ बाड़ीगांव निवासी धर्मेंद्र कुमार एडीएम कार्यालय में अर्दली पद पर कार्यरत है। उनकी बेटी अर्चना देवी (22) का अपनी चचेरी दादी विमला देवी से कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया। अर्चना की बड़ी बहन उपासना ने बताया ने बताया कि दादी ने उसकी बहन को गन्दी गन्दी गालियां दी, जिससे परेशान होकर अर्चना ने कमरा बन्द कर लिया। जब परिजनों ने कमरा खुलवाने का प्रयास किया तब तक अर्चना ने कमरे में रखी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। गोली युवती की बाई तरफ पेट मे लगी। गोली की आबाज सुनकर आस पास के लोग आ गए। पड़ोसियों ने बेल्चे से दरवाजा तोड़कर युवती को कमरे से बाहर निकाला। आनन फानन में परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। वही घटना स्थल का सीओ सिटी ने निरीक्षण किया एवं फॉरेसिंक लैब टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।

Post a Comment

0 Comments