शाहजहांपुर: ऑनलाइन ट्रेडिंग का व्यापारियों ने जमकर विरोध कर घंटाघर पर फूका पुतला।

 👉ऑनलाइन ट्रेडिंग का व्यापारियों ने किया जमकर विरोध घंटा घर पर किया पुतला दहन।



संवादाता सतेंद्र कुमार।

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में आज सैकड़ो व्यापारी ऑनलाइन ट्रेडिंग का विरोध करते हुए महानगर के घंटाघर पर एकत्रित होकर ऑनलाइन ट्रेडिंग का पुतला दहन कर नारेबाजी की।

उपस्थित व्यापारियों ने मांग कि भारतवर्ष में ऑनलाइन ट्रेडिंग व्यापार के कारण भारत के 7 करोड़ व्यापारियों का व्यापार धीरे-धीरे नष्ट हो रहा है इसीलिए हम सब व्यापारी भारत सरकार के प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देते हुए बताया कि ऑनलाइन ट्रेडिंग पर जीएसटी के अतिरिक्त 20% विकास कर लागू किया जाए।

ऑनलाइन ट्रेडिंग के व्यापार के लिए पंजीकरण देना बंद कर एफडीआई पर अंकुश लगाया जाए।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता, जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह सेठ, महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम, प्रांतीय मंत्री शशांक कौशिक, अमित शर्मा महानगर महामंत्री, ओवैस हसन खान युवा जिला अध्यक्ष सहित तमाम व्यापारी गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments