फिरोजाबाद मोनी बाबा आश्रम के हाल में एक खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन ।

 फिरोजाबाद मोनी बाबा आश्रम के हाल में एक खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन ।




शिव शक्ति सर्वधर्म मानव समाज सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में अंडर-19 की महिला खिलाड़ी कुमारी सोनम यादव का राजा के ताल की जनता ने चांदी का मुकुट बांधकर माल्यार्पण कर शील्ड बैठकर और बुके भेंट करके स्वागत एवं जोरदार सम्मान किया गया



 इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन एडवांस ग्रुप समूह के अध्यक्ष श्री प्रदीप गुप्त जी, श्री बृजेश यादव ,सुमन प्रकाश डॉ प्रमोद जोशीला, आदि ने संयुक्त रूप से पिता काटकर एवं स्वामी मोनी बाबा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के किया कार्यक्रम में अपने मुख्य संबोधन में श्री प्रदीप गुप्त ने कहा की वह समय अब गया जब लड़कियों को लोग जन्म लेते ही अपने घर में मातम मनाते  थे। लड़कियां आज शिक्षा स्वास्थ्य ,मनोरंजन ,खेल  प्रत्येक क्षेत्र में प्रदेश देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता के झंडा गढ़ रही हैं यदि हम अपनी बेटियों को कुशल तरीके से शिक्षा अथवा खेल के रूप में के क्षेत्र में पूर्ण समर्पण की भावना से कार्य करने का अवसर प्रदान करें तो निश्चित ही समाज की बेटियां उच्च पदों पर आसीन होकर अथवा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में उच्च पदक जीत कर परिवार और समाज का नाम रोशन करेंगी। उस समय किसी भी स्तर पर परिवार की माली हालत होने और लड़की की शादी करने का दवाव परिवार पर नहीं पड़ेगा इसलिए मेरा कहना है की सभी लोग अपनी बेटियों को तकनीक रूप से प्रशिक्षित कर शिक्षा , खेल अथवा मनोरंजन के क्षेत्र में भेजें निश्चय ही परिवार और समाज का विकास होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विदेश स्वरूप महाराज ने बिटिया सनम के सिर  पर हाथ फेर कर का अपना आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में कुमारी सोनम यादव ने अपने सम्मान से अभी भूत होकर कहा की पूरे मेहनत और लगन से जो भी कार्य किया जाएगा निश्चित ही सफलता की मंजिल तक पहुंचाता है ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री बृजेश यादव ने कहा की बेटियां अब किसी से कम नहीं है इसलिए बेटियों के लिए हमें शिक्षा और खेल के दरवाजे खोल देने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि मनोज राजताली ने किया और इस अवसर पर उन्होंने अपनी काव्य रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं और उपस्थित अतिथियों के बीच समा बांध दिया ।कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार श्री प्रेम प्रकाश यादव उर्फ पप्पू ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य वक्ताओं में अनिल यादव पूर्व बीडीसी सदस्य, अविनाश यादव नेताजी, राजकुमार राजू ,सुंदर यादव अवधेश सरल ,कर्मवीर सिंह जिला अध्यक्ष मजदूर सपा, रामनरेश , लोचन सिंह, गिरीश यादव ,अश्विनी यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य, विनोद श्रीवास्तव धर्मेंद्र ,ऋतिक ,जयप्रकाश, सत्य प्रकाश यादव, जॉली ,राहुल मनीष ,मिलिंद ,रवि और सौरव ने अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्षेत्र के उदीयमान खिलाड़ियों पीयूष कुमार एवं कुमारी भावना नाम के वेट लिफ्टरों का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर एवं बुके भेंट करके भी किया गया डॉ प्रमोद यादव,

Post a Comment

0 Comments