फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजबाद के उत्तर थाना क्षेत्र में कपड़ा कारोबारी

 
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजबाद के उत्तर थाना क्षेत्र में कपड़ा कारोबारी विजय गोस्वामी की हत्या का खुलासा करते हुए मंगलवार को उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस सूत्रों ने बताया कि इंद्रपुरी निवासी विजय गोस्वामी का शव 30 दिसंबर को घर के दरवाजे पर नाली में पड़ा मिला था। मृतक की पत्नी मंजू की तहरीर पर उत्तर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की गई थी।  थानाध्यक्ष उत्तर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि शक के आधार पर मंजू से पूछताछ की गई तो वह टूट गई और उसने पति विजय की हत्या किए जाने की बात को स्वीकार कर ली। पुलिस पूछताछ में मंजू ने बताया कि विजय शराब का लती था। वह शराब के नशे में बच्चियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के साथ ही मारपीट करता था।  कपड़ा बेचकर जो पैसे वह कमाता था, उसकी शराब पी लेता था और हम लोग चूड़ी का कार्य करके जो पैसा कमाते थे, उसकी भी शराब पी लेता था पैसे न देने पर मारपीट करता था। इसके चलते परिवार की आर्थिक स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही थी।  तीस दिसंबर की रात विजय ने शराब पी थी। वह नशे में हो गया। इसके बाद सोते समय उसके सिर पर सिल के बट्टा से प्रहार कर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है

Post a Comment

0 Comments