घर में आग लगने से सब कुछ तबाह हो जाने के कारण पिछले 2 महीने से संबंधियों के यहां शरण लिए हुए है परिवार
सामाजिक कार्यकर्ता बसपा नेता सतेन्द्र जैन सौली पीड़ित शैलेश चंद्र जैन के बुलावे पर रिश्तेदारी में शरण लिए हुए पीड़ित परिवार से मिले जहां पीड़ित परिवार ने अपनी व्यथा सुनाई।
इस मौके पर पीड़ित शैलेश चंद जैन ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि वह घेर खोखल स्थित अपने पुश्तैनी मकान में रहते थे 11 मार्च 2023 को लगभग दोपहर 3:00 बजे घर में आग लग गई कपड़ा लट्टा सामान रुपया पैसा सब कुछ जलकर खाक हो गया और मकान भी इतना क्षतिग्रस्त हो गया की रहने लायक नहीं बचा
मौके पर नगर विधायक जी पहुंचे थे और उन्होंने आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया जब हम पति पत्नी आर्थिक सहायता मांगने हेतु उनके निवास पर पहुंचे तो उन्होंने आर्थिक सहायता दिलाने से साफ इनकार कर दिया तब से मेरा परिवार संबंधियों के यहां आश्रय लिए हुए हैं।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता बसपा नेता सतेन्द्र जैन सौली ने श्रीमान जिलाधिकारी से अपील करते हुए कहा कि शैलेश चन्द जैन का आग लगने से सब कुछ तबाह हो चुका है मकान भी रहने लायक नहीं बचा है लगभग
2 महीने से यह परिवार अपने संबंधियों के यहां शरण लिए हुए हैं इसलिए पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाई जाए जिससे इस परिवार का पुनर्वास हो सके
उन्होंने कहा कि यदि दुर्घटना में कोई परिवार विस्थापित हो जाता है तो उसका पुनर्वास कराने की शासन प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है ।
इस मौके पर प्रदीप जैन पीके दीपक जैन सुकुमाल जैन अतुल जैन बबलू पंकज जैन दिलीप जैन संजय जैन ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता ना मिलने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि रामलीला मैं स्थित दुकानों मैं आग लगने पर दुकानें बनाकर देने सहित अन्य आग लगने की घटनाओं में प्रशासन द्वारा मुआवजा दिया गया परंतु शैलेश चंद जैन के मामले में मुआवजा क्यों नहीं दिया जा रहा है
स्टेट हेड।
कोमल सिंह (लक्ष्य सीमा न्यूज़)
9458807399
0 Comments